Haldwani News : बिना लाइसेंस वाहन चलाने में हुए सबसे अधिक चालान, 80 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना
On
2.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने में अप्रैल में सबसे अधिक चालान हुए हैं, साथ ही ओवरस्पीड में चालान के मामले भी बढ़े हैं।
आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि अप्रैल में हल्द्वानी परिवहन संभाग में बिना लाइसेंस के 1020, बिना टैक्स के 779, ओवरस्पीड में 765, बिना फिटनेस के 430, बिना हेलमेट के 354 और ओवरलोडिंग में 128 चालान हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 1306 लाइसेंस की कार्रवाई की संस्तुति की गई है तथा शहर में 220 वाहनों को थाने में निरूद्ध किया गया है। लगभग 80 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि सभी चालान का कंपाउंडिंग शुल्क जमा किया जाता है और निस्तारण किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Khatima News : दो माह से पेंशन न आने से राज्य आंदोलनकारी परेशान, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन