हल्द्वानी: परिजनों के लिए सरदर्द बना आरटीई पोर्टल, दो दिन से सर्वर बैठा
.png)
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में आखिरकार शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। निजी स्कूलों में अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया आगामी 23 मई तक जारी रहेगी। इसके साथ ही 16 से 20 जून के बीच पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची भी अपलोड कर दी जाएगी।
लेकिन इन सब के बीच अब एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है, दरअसल RTE की वेबसाइट पिछले दो दिनों से आम जनता को छका रही है। जरा सी डिटेल भरने के बाद ही पेज सस्पेंड हो जाता है जिस कारण छात्र की डिटेल की सबमिट नहीं हो पा रही। शहर के तमाम साइबर कैफे में ऐसे अभिभावकों की भीड़ देखने को मिल जाएगी जो घंटो बैठ साइट के ठीक होने की बाट जोह रहे हैं। परेशान अभिभावकों को कहना है कि वे कई-कई चक्कर लगा चुके हैं पर साइट ठीक न होने के चलते उनका समय और पैसा दोनों बरबाद हो रहा है। वहीं उन्हें डर भी है कि ऐसे हालातों में अगर तय समय सीमा के भीतर प्रवेश फार्म नहीं भरा गया तो उनके बच्चे का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
आपको बता दें कि राज्य में आरटीई के साथ विभिन्न सत्यापित और पंजीकृत स्कूलों में उन छात्रों के लिए 25% आरक्षण है। यह जरूरतमंद और इच्छुक छात्रों और उनके माता-पिता के लिए बहुत उपयोगी है जिनकी वार्षिक आय 55000 से कम है। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला करवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 13 से 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं। इसके बाद 5 जून से प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इंडस एक्शन संस्था की वेबसाइट https://rte121c-ukd.in/uttarakhand पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इस योजना के तहत एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को 3 साल और कक्षा एक से संचालित निजी स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को पांच साल पूरी होनी चाहिए। प्रवेश के लिए 1 जून को लॉटरी प्रक्रिया होगी। 16 से 20 जून के बीच पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची भी अपलोड कर दी जाएगी।