'कांतारा 2' में नजर आ सकते हैं Nawazuddin Siddiqui! विदेशी बॉक्स ऑफिस पर Kantara ने मचाया था धमाल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी दक्षिण भारतीय स्टार ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' में नजर आ सकते हैं। ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' पिछले साल रिलीज हुई थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
'कांतारा 2' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। चर्चा है कि 'कांतारा 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ सकते हैं। नवाजउद्दीन ने बताया कि वह ऋषभ शेट्टी के थिएटर से जुड़े हैं। ऋषभ शेट्टी अपने रूट्स और ट्रेडिशनल फॉर्म को लेकर हमेशा ईमानदार रहे हैं।
यहां तक कि वह इसे लेकर एक फिल्म भी बना रहे हैं। हम दोनों के एक ही गुरु हैं। हमारे बीच एक अच्छा कनेक्शन है और हम अब दोस्त भी हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म 'कांतारा 2' में काम करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- The Kerala Story Collection : फिल्म 'द केरल स्टोरी ' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, की 100 करोड़ से अधिक की कमाई