Haldwani News: बेरीपड़ाव के किसानों ने उठाई नलकूप ठीक करने की मांग, छह दिन से हैं खराब
.jpg)
हल्द्वानी/हल्दूचौड़, अमृत विचार। नलकूप संख्या एच.जी 7 की कमांड एरिया के नाथूपुर चौम्वाल तथा हिम्मतपुर चौम्वाल के किसानों ने शुक्रवार बीते 6 दिन से खराब पड़े सिंचाई नलकूप की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने नलकूप विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की सूखती गन्ने की फसल तथा पशुओं के सूखते चारे के साथ पेयजल समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यालय में मौजूद अभियंताओं ने जल्द नलकूप की मरम्मत कार्य कराने का आश्वासन दिया है। किसानों ने वोल्टेज घटने-बढ़ने से नलकूप बंद रहने की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अवर अभियंता ने उक्त नलकूप की रिपेयरिंग के बाद ट्रायल पर चेक कराने की बात कही है।
किसानों के शिष्टमंडल में पूर्व प्रधान राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल, प्रगतिशील किसान प्रमोद चंद, प्रगतिशील किसान हेमन्त सिंह बिष्ट, प्रगतिशील किसान हरीश पंवार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही छात्रा की हालत बिगड़ी, एंबुलेंस से पहुंचाया सरकारी अस्पताल