प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जुंजी के कार्टूनों का प्रकाशन बंद, Hong Kong के अखबार ने किया फैसला
By Priya
On

हांगकांग। हांगकांग के एक अखबार ने शहर के एक प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट की रचनाओं के खिलाफ सरकार की शिकायतों के बाद उनके कार्टून नहीं छापने का फैसला किया है।
मिंग पाओ अखबार के संपादकीय विभाग ने कहा कि वह पिछले चार दशक से साथ में काम करने के लिए कार्टूनिस्ट जुंजी के प्रति आभार जताना चाहेगा। जुंजी को वोंग नाम से भी जाना जाता है।
उनकी व्यंग्य रचनाओं में हांगकांग के 1997 में चीन के अधिपत्य में आने के बाद से वहां के समाज की हताशा को दर्शाया जाता है।
कार्टूनिस्ट ने गुरुवार को ‘एपी’ के इस बारे में पूछे गये सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, वहीं अखबार ने अपनी इस घोषणा के बारे में विस्तार से नहीं बताया कि वह रविवार से कार्टूनों का प्रकाशन बंद कर देगा।
ये भी पढ़ें:- एशियाई अमेरिकी मतदाता इस समुदाय की असल ताकत: Pramila Jayapal