बरेली: एमएससी वनस्पति विज्ञान की मिड टर्म परीक्षा 15 से
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज ने सोमवार को परास्नातक प्रथम सेमेस्टर एमएससी वनस्पति विज्ञान की परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी। छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
इससे पहले एमएससी जंतु विज्ञान, भौतिक विज्ञान और एमए राजनीति विज्ञान की परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी किए जा चुके हैं। वनस्पति विज्ञान के प्रभारी प्रो. आलोक खरे ने बताया कि 15 और 16 मई को मिड टर्म की लिखित परीक्षा दो पाली में सुबह 10 से 11:30 बजे और द्वितीय पाली 12 से 1:30 बजे तक होगी। 17 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए 15 तक करें आवेदन