प्रयागराज : पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे अपील
अमृत विचार, प्रयागराज । गाजीपुर के पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने एमपी/एमएलए विशेष अदालत द्वारा 16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। उन्होंने सजा के खिलाफ अपील से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस दिया है। संबंधित मामले में जल्द ही अपील दाखिल कर सकते हैं। अफजाल अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी की अपील दाखिल की जाएगी। अपील पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी बहस करेंगे।
मालूम हो कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 मामले में गाजीपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है और उनके भाई पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा मिली है। इस सजा के कारण अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता भी समाप्त हो गई है। अपनी सदस्यता को बचाने और सजा पर रोक लगाने के लिए अफजाल की तरफ से हाईकोर्ट में अपील दाखिल किए जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : स्कूलों के बाहर 'हमारे शिक्षक' का बोर्ड लगाना अनिवार्य