ओवैसी ने गुलाम नबी पर कसा तंज- 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए?

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को बैठक में पार्टी नेताओं की अंदरूनी कलह की रिपोटों और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा सौंपने की बात पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजाद पर तंज कसते हुए कहा,“45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए?” सोनिया गांधी की …
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को बैठक में पार्टी नेताओं की अंदरूनी कलह की रिपोटों और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा सौंपने की बात पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजाद पर तंज कसते हुए कहा,“45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए?” सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज वर्चुअल हुई इस बैठक की मीडिया में आई रिपोर्टों में कुछ वरिष्ठ नेताओं पर राहुल गांधी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिलीभगत के आरोप पर आजाद बुरी तरह नाराज हो गए।
उनकी अगुवाई में ही वरिष्ठ कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। आजाद ने कहा कि अगर ‘भाजपा से सांठ-गांठ के आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं त्यागपत्र दे दूंगा।’ इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर तल्खी दिखाई थी। हालांकि बाद में सिब्बल ने ट्वीट हटा लिया था।
ओवैसी ने आजाद के इस्तीफे की बात पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा,“आदर्श न्याय, गुलाम नबी साहब मुझ पर यही आरोप लगाते थे। अब आप पर भी यही आरोप लगा है। 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है।”