मुरादाबाद : जंगल में मिली युवक की सिर कटी लाश, फैली सनसनी

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोनकपुर पुल के पास जंगल में रविवार को एक अधजला सिर कटा युवक का शव मिला। सूचना पर एसएसपी हेमराज मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस प्रशासन भले ही लोगों की सुरक्षा का दावा कर रही हो, मगर धरातल पर स्थिति कुछ और ही देखने को मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की फकीरपुरा चौकी क्षेत्र का है। चौकी से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास जंगल में युवक की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
हादसे की सूचना पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, थाना प्रभारी सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस बल ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन, पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेंगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सुरक्षा चक्र पर नहीं भरोसा, ईवीएम की निगरानी में प्रत्याशियों का भी पहरा