मुरादाबाद : सुरक्षा चक्र पर नहीं भरोसा, ईवीएम की निगरानी में प्रत्याशियों का भी पहरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्रशासन की तरफ से त्रिस्तरीय सुरक्षा के बाद भी दलों के कार्यकर्ता-समर्थक बाहर कर रहे चौकसी, महापौर पद के प्रत्याशी भी मंडी समिति में ईवीएम के रखे जाने की व्यवस्था देखने पहुंचे

मुरादाबाद, अमृत विचार। खुद को करीबी मुकाबले में मान रहे महापौर पद और वार्ड पार्षदों के कई प्रत्याशियों को शायद सरकारी सुरक्षा चक्र पर भरोसा नहीं हैं। तभी खुद को जीत के करीब मान रहे कई प्रत्याशी शनिवार को ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था देखने मंडी समिति पहुंचे। कई दलों के समर्थक और कार्यकर्ता भी मंडी समिति में डेरा डाले हैं। वह हर आवाजाही पर करीबी नजर रख रहे हैं।

चार मई को मतदान समाप्ति के बाद महापौर पद के कई प्रत्याशी खुद को जीता मानकर चल रहे हैं। उन्हें संदेह है कि शायद प्रशासन सत्ता के दबाव में सत्ताधारी दल के प्रत्याशी के पक्ष में कोई खेल न कर दे, इसके लिए वह खुद भी सजग हैं। वह ईवीएम की सुरक्षा की निगरानी करने के लिए खुद मंडी समिति पहुंच रहे हैं तो इसके अलावा अपने दल के कार्यकर्ताओं और अपने खास समर्थकों को मंडी परिसर में उपस्थित होने को कहकर हर आवाजाही की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

अधिकारियों की गाड़ियों के हूटर बजते ही इनके समर्थकों के कान खड़े हो जा रहे हैं। वह स्ट्रांग रूम के बाहर वाले गेट के पास पहुंचकर कनखियों से अंदर की गतिविधियों को भांपने में लगे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे जिसमें पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी शामिल है, चौकसी बरत रही है। फिर भी मतगणना के दिन तक दिल की धड़कन पर नियंत्रण न होने से कई प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी है। वह एक-एक वोट की फिक्र में रात में भी उठकर अपने खास सिपहसलारों से टोह ले रहे हैं कि कौन आया था, क्या किया, कोई गड़बड़ी की आशंका तो नहीं। ऐसे सवाल उनके जेहन में उमड़ रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि ईवीएम और मतपेटिकाएं पूरी तरह कड़ी सुरक्षा में हैं। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह निर्वाचन कार्य में लगे हर अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी है। सभी इसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और तत्परता से निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : गोलियों की तड़तड़ाहट से देर रात दहला रामगंगा विहार, दो नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के बीच फायरिंग

 

संबंधित समाचार