संत कबीर नगर : जिला पंचायत सदस्य ने किया पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास

संत कबीर नगर : जिला पंचायत सदस्य ने किया पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास

अमृत विचार, संत कबीर नगर । खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम तेनुआ राय मे रामजानकी मंन्दिर पर शनिवार को पंचमुखी हनुमान जी के मन्दिर का शिलान्यास वार्ड संख्या 17 के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य और जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार शर्मा ने किया। मंदिर के महंत और ग्रामीण जनता की मौजूदगी में क्षेत्रीय विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हनुमान जी सभी संकटों को मिटाकर हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर पर आकर बड़े सुकून का एहसास होता है। यहां पंचमुखी स्वरुप में हनुमान जी का मंदिर बन जाने से क्षेत्र की जनता को हनुमान जी की कृपा जरुर प्राप्त होगी। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज  शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकांत शर्मा, जनार्दन  राय,   दिलीप निषाद, सत्य प्रकाश शर्मा, विकास शर्मा, राज यादव, मार्शल चौधरी, अभिषेक भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अमेठी : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुजीत ने हड़पे लाखों रुपये