गरमपानी: अल्ट्रासाउंड के बाद अब आपातकालीन 108 सेवा भी ठप

गरमपानी: अल्ट्रासाउंड के बाद अब आपातकालीन 108 सेवा भी ठप

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में सुविधाओं का अकाल पड़ने लगा है। जहां एक ओर दो महिने से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है। वहीं कई माह से आपातकालीन 108 सेवा का लाभ भी मरीजों को नहीं मिल रहा। ऐसे में लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आपातकाल 108 सेवा के डीपीओ अंकित राणा के अनुसार अन्य क्षेत्र के वाहनो से सेवा दी जा रही है। जल्द ही सीएचसी की सेवा भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी पर तमाम गांवों के लोग निर्भर हैं। हाईवे पर होने के चलते हाईवे में होने वाली दुर्घटनाओं के घायलों को उपचार के लिए भी सीएचसी लाया जाता है पर अब सुविधाओं का अभाव लोगों पर भारी पड़ने लगा है। एक माह से भी अधिक समय से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है।

वहीं कई महीनों से आपातकालीन 108 सेवा का लाभ भी मरीजों को नहीं मिल रहा। मरीजों को उपचार के लिए निजी वाहन से हायर सेंटर ले जाना पड़ रहा है। स्थानीय वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दीवान सिंह बिष्ट आदि लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर 108 सेवा के डीपीओ अंकित राणा के अनुसार अन्य क्षेत्र से 108 सीएचसी भेजी जा रही है। जल्द गरमपानी का वाहन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।