Chitrakoot Murder: युवक ने सोती पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, बच्चों के सामने वारदात, चरित्र पर करता था शक

चित्रकूट में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की।

Chitrakoot Murder: युवक ने सोती पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, बच्चों के सामने वारदात, चरित्र पर करता था शक

चित्रकूट के मऊ थानाक्षेत्र में युवक ने सोती पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया।

चित्रकूट, अमृत विचार। गृह कलह और शक करने की सनक ने एक ग्रामीण को इतना आक्रोशित कर दिया कि उसने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेषा गांव में गुरुवार रात ग्रामीण लाल चंद्र पुत्र रामभवन ने अपनी पत्नी श्यामपति उर्फ संपतिया (38) की सोते समय कुल्हाड़ी से घातक वार कर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि दंपति में आएदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। बीते दिन भी पति-पत्नी ने झगड़ा किया था और बाद में खाना खाकर सभी सो गए थे।

इस दौरान किसी समय लाल चंद्र उठा और सोती पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। सीओ राजकमल ने बताया कि मृतका के पिता बिफई निवासी रौली ने हत्यारोपी दामाद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Murder

बिटिया की नींद खुली तो परिजनों को दी जानकारी

दंपति के चार बच्चे हैं। बताया जाता है कि जब लाल चंद्र ने कुल्हाड़ी से वार किया तो हड़बड़ाकर जागी श्यामपति चिल्लाई। चीख सुनकर उसकी बेटी कबूतरी (12) और अन्य बच्चों की नींद खुल गई। कबूतरी पास में ही रहने वाले अपने बाबा हरिश्चंद्र के घर पहुंची और पूरी बात बताई। घरवाले भागकर घर पहुंचे तो वहां श्यामपति बुरी तरह से खून से लहूलुहान तड़प रही थी।

भागते हत्यारोपी को दबोचा गया

पत्नी को मारने के बाद लाल चंद्र वहां से भागने की कोशिश में था कि गांववालों और परिजनों ने उसे दबोच लिया। इस बीच सूचना पर सीओ राजकमल और मऊ थाना प्रभारी राजीव सिंह भी मौके पर पहुंच गए। गांववालों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

दवा कराकर लौटा था दंपति

गांववालों ने बताया कि लाल चंद्र बीमार रहता है। गुरुवार को वह पत्नी के साथ दवा कराकर लौटा था। किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और इसका खामियाजा श्यामपति को जान देकर भुगतना पड़ा। 

घटना को देखकर सहमी कबूतरी

वारदात का खौफ कबूतरी की आंखों में साफ नजर आ रहा था। बच्ची से जब पूछा गया कि क्या हुआ तो काफी कुरेदने के बाद उसने टुकड़ों में घटनाक्रम बताया। बोली, मम्मी घटिया मा परी रही और पापा कुल्हाड़ी से मार दिहिन। दंपति के एक पुत्री और तीन पुत्र हैं। 

मानसिक बीमार है हत्यारोपी

हत्यारोपी की मां ने बताया कि लाल चंद्र मानसिक रूप से बीमार रहता है। इसकी दवा भी चलती है। बताया कि हालांकि घटना वाली रात सभी सो गए थे पर पता नहीं क्या हुआ कि उसने श्यामपति को मार दिया। उसकी आंखों में बच्चों के भविष्य का सवाल साफ तैर रहा था। बोली, भगवान है चाहे बना दे चाहै बिगाड़ दे। 

अपर एसपी बोले, शक भी थी वजह

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मऊ थाने को रात में सूचना मिली थी कि सेषा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या की वजह गृह कलह और पत्नी के चरित्र पर शक करना है।

रुक नहीं रहीं वारदातें

एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी वारदात है। 29 अप्रैल की रात कर्वी कोतवाली अंतर्गत लौढ़िया खुर्द गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद एक मई को बरगढ़ थानांतर्गत हल्दीपुर गांव के एक मजरे में पड़ोसियों ने एक युवक को मार डाला। पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि दोनों वारदातों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में आतंकवाद रोधी अभियान फिर से शुरू, ड्रोन के जरिये दिखा गया चौथे पुलिसकर्मी का शव
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद अरुण सागर की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बलिया: 21 साल पुराने नगरा गोलीबारी कांड में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 बरी
Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब
संभल में जुमा अलविदा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च...ड्रोन से भी निगरानी कराई गई