Nikay Chunav 2023: मतदान समाप्ति के बाद अब जीत हार पर चर्चा

कोई अपनी पसंद के प्रत्याशी को बता रहा भारी तो कोई दल की जीत पर लगा रहा दांव, पिछला परिणाम दोहराएगी भाजपा, या कोई और मारेगा मैदान को लेकर मंथन शुरू

Nikay Chunav 2023: मतदान समाप्ति के बाद अब जीत हार पर चर्चा

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम सहित जिले की 11 निकायों में गुरुवार की शाम मतदान समाप्ति के बाद अब जीत हार की चर्चा हो रही है। कोई अपनी पसंद के प्रत्याशी को भारी बता रहा है तो कोई अपने दल की जीत पक्की होने का दावा कर रहा है। हालांकि 13 मई को मतगणना के बाद ही अंतिम रूप से परिणाम सामने आएगा, लेकिन चुनावी चर्चा में जीत हार का गणित बन बिगड़ रहा है।

मुरादाबाद नगर निगम के महापौर और 68 वार्ड पार्षदों के लिए मतदान देर शाम समाप्त हुआ। वहीं, दो नगर पालिका बिलारी और ठाकुरद्वारा के अलावा आठ नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए भी वोट डालने के बाद मतदाता और प्रत्याशियों के समर्थक जीत हार के आंकलन में लग गए हैं। किस बूथ पर किसका जोर रहा तो कौन अपने इलाके में कमजोर साबित हुआ इसकी चर्चा चल रही है।

 महानगर के कई बूथों पर मतदान करके बाहर निकलने वाले कई मतदाता अपने मन की बात कर जीत हार का आंकलन करते दिखे। कोई भाजपा की जीत पक्की मान रहा था तो कोई कांग्रेस, सपा को भी कांटे की लड़ाई में खड़ा कर रहा था। कई वार्डों में बूथों पर मतदाताओं की भीड़ में राजनीति के सयाने उनके चेहरे की भाव भंगिमा पढ़कर उनके डाले गए वोट को भांपने में लगे थे। 

जिससे वह अपने चहेते प्रत्याशी को उसके जीत के आंकड़े को साबित कर सके। हरथला वार्ड में कई जगह बूथों पर लंबी कतार रही तो लाइनपार के कई बूथों पर देर तक लाइन छोटी नहीं होती दिखी। कई मतदाता लाइन लंबी देखकर बाहर खड़े होकर प्रत्याशियों के समर्थकों से चुनावी माहौल भांप रहे थे। प्रत्याशियों ने भी अपने तर्क दिए। 

कोई दूसरी या तीसरी जीत के प्रति आश्वास्त दिखा तो कई प्रत्याशी इस बार हार की आशंका से चिंतित भी दिखाई दिए। अधिकारी भी मीडिया कर्मियों और बूथ पर फुर्सत में आए लोगों से मतदान में किसके प्रति रुझान चल रहा है इसकी टोह लेते रहे। कई तो सत्ता के प्रत्याशियों के जीत की दुआ इसलिए कर रहे थे कि कहीं उनकी कुर्सी खतरे में न पड़ जाए।

ये भी पढ़ें:- महाराजा चार्ल्स राजकीय यात्रा पर भारत जाना पसंद करेंगे: Karan Bilimoria

ताजा समाचार