EPFO Last Date Extend: ईपीएफओ ने  अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें लास्ट डेट

EPFO Last Date Extend: ईपीएफओ ने  अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानें लास्ट डेट

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ऊंची पेंशन पाने के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। ईपीएफओ ने मंगलवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि तीन मई को खत्म होने वाली समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून, 2023 कर दिया गया है। इस तरह पात्र कर्मचारी अब 26 जून तक अधिक पेंशन पाने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। 

ईपीएफओ ने उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2022 के पेंशन संबंधी एक महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी तीन मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था। इस अहम फैसले में न्यायालय ने कहा था कि ईपीएफओ को अपने मौजूदा एवं पूर्व अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का अवसर देना चाहिए। इसके लिए कुछ शर्तें एवं व्यवस्थाएं भी रखी गई थीं। हालांकि कर्मचारी संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने ईपीएफओ से समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया था। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिक पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ाकर 26 जून करने का निर्णय किया गया है। ईपीएफओ ने कहा कि कर्मचारियों, नियोक्ताओं एवं उनके संगठनों से आई मांगों पर विधिवत विचार करने के बाद समयसीमा बढ़ाई गई है। इससे पेंशनधारकों एवं मौजूदा अंशधारकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें- IFFCO का बीते वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 62% बढ़कर रिकॉर्ड 3,053 करोड़ रुपये हुआ

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU