Kannauj में कल नेताओं का रहेगा जमावड़ा, BJP से केशवप्रसाद मौर्य तो SP सुप्रीमो अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित
कन्नौज में कल नेताओं का जमावड़ा रहेगा।

कन्नौज में कल नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य और सपा सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तालग्राम, गुरसहायगंज और सिकंदरपुर व छिबरामऊ में सभा करेंगे।
कन्नौज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के मुखिया, पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार को जनसभाएं करेंगे। वह समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में करीब साढ़े तीन बजे पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज से पहले गुरसहायगंज और सिकंदरपुर में भी जनसभाएं करेंगे। शासन से प्राप्त प्रोटोकॉल के अनुसार अखिलेश दोपहर साढ़े 12 बजे कार से तालग्राम पहुंचेंगे। यहां से 1.15 बजे चलकर दोपहर डेढ़ बजे सिकंदरपुर पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद ढाई बजे गुरसहायगंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बाद साढ़े तीन बजे जिला कार्यालय पहुंचेंगे जहां से साढ़े चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज शाम केशवप्रसाद लगाएंगे जोर
जिले के आठ निकायों में से सात में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं। चूंकि भाजपा इसे लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही है तो जीत के लिए कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके दृष्टिगत बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। शासन से आए कार्यक्रम के अनुसार वे हेलीकॉप्टर से फर्रुखाबाद से चलकर दोपहर बाद 3.25 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से साढ़े तीन बजे स्थानीय एसबीएस इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे। सवा चार बजे यहां से प्रस्थान कर वापस पुलिस लाइन और वहां से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।