Tata IPL 2023: सुहाने मौसम के विराट शो में अनुष्का को शहर में मिला जीत का तोहफा
लखनऊ। सुहाने मौसम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब मैदान पर हों, साथ ही उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दर्शक दीर्घा में, तो दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंचना तय है। स्टार क्रिकेटर की पत्नी के जन्म दिन ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया। उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में विराट ने पत्नी को जन्मदिन पर जीत का शानदार तोहफा दिया।
इससे पहले जब कोहली अपनी विराट प्रदर्शन को मैदान पर उतरे, तो इकाना स्टेडियम विराट..विराट..की आवाज से गूंज उठा। मैच देख रही विराट की पत्नी और बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने तालियां बजाकर अपने पति का उत्साहवर्धन किया। दर्शकों ने भी यहां पर उनका भरपूर सहयोग किया। इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में दर्शकों ने जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली का दिल खोल कर उत्साहवर्धन किया तो मैदान में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को जन्म दिन की बधाई भी दी।
पहला मौका है जब पहली बार एक मई को जन्म दिन के अवसर पर अनुष्का लखनऊ में मौजूद रही। दर्शकों ने यहां पर अनुष्का को बधाई देने के लिए बर्थडे सांग -तुम जियो हजारों साल.. भी मिल कर गाया। मैच के दौरान दर्शकों की नजर विराट के एक्शन के बाद अनुष्का के रियेक्शन पर लगी रही। मैच के दौरान जब विराट ने कैच पकड़ा तो अनुष्का ने खड़े होकर तालियां बजाई। 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में आज सीटें खाली नहीं दिखी। अपनी सीट पाने के लिए दर्शक दोपहर 12 बजे ही स्टेडियम के बाहर जमा हो गये।
विराट और उसकी टीम के सपोर्ट में नजर आये अजब-गजब बैनर
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के समर्थन में दर्शक एक से बढ़ कर एक बैनर लेकर पहुंचे। लोगों ने विराट और बेंगलुरु टीम की तुलना केजीएफ से कर डाली। किंग कोहली को किंग ऑफ हार्ट का खिताब वाले बैनर लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। आरसीबी के फैंस में नार्मल ब्लड ग्रुप नहीं है। उनका ब्लड ग्रुप वीके प्लस है। विराट के एक फैंस ने अपने शरीर पर टीम का रंग पोत कर उस पर विराट लिखा रखा था।
कल लखनऊ पहुंच जायेगी धोनी आर्मी, इकाना पर दिखेगा हेलीकॉप्टर शॉट
इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मैच 3 मई को खेलेगी। इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मंगलवार को राजधानी पहुंचेगी। चेन्नई सुपर इकाना स्टेडियम पर अगला मैच 3 मई को खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज दोपहर राजधानी पहुंचेगी। पहले यह मैच 4 मई को खेला जाना था। लेकिन राजधानी में 4 मई को निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में इस मुकाबले को अब 3 मई को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
बारिश के कारण रोका गया मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जब 15.2 ओवर खेल चुकी थी, कि तभी अचानक हुई तेज बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ा। बेंगुलरु ने तब तक 4 विकेट खोकर 93 रन बना लिये थे। बारिश के बावजूद दर्शकों ने मैदान नहीं छोड़ा। दर्शक बारिश थमने का इंतजार करते रहे।
पैर छुए तो विरा ने लगाया गले
आज मुकाबले के दौरान इकाना स्टेडियम में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया। बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे विराट कोहली के इस दर्शक ने पैर छुए तो भावुक विराट ने भी इस क्रिकेट प्रेमी को गले लगा लिया। इसके बाद यह क्रिकेट प्रेमीबाउंड्री फांद कर वापस दर्शक गैलरी में पहुंच गया।
यह भी पढ़ें:-ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाज मैराज और गनीमत का जलवा, विश्व कप में जीता मिश्रित टीम स्कीट स्वर्ण