अयोध्या : 24 घंटे में बहाल हो सकती है रोडवेज की आनलाइन सेवा

अयोध्या : 24 घंटे में बहाल हो सकती है रोडवेज की आनलाइन सेवा

अमृत विचार, अयोध्या । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में जल्द ही पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल होने के आसार बढ़ गए हैं। विभाग को उम्मीद है कि 24 घंटे में रोडवेज विभाग की सभी ऑनलाइन गतिविधियां पटरी पर आ जाएंगी और फिर से ऑनलाइन बुकिंग और ई टिकटिंग का काम शुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर परिवहन निगम की ओर से तमाम व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया था। इस सेवा को ठेके पर सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। बीते 25 अप्रैल को किसी ने परिवहन निगम के सेवा प्रदाता कंपनी के डाटा को हैक कर लिया था, जिसके चलते विभाग में ऑनलाइन सेवाएं ठप होने के चलते हलचल मच गई थी। हैकर्स की ओर से बड़ी रकम की मांग भी सामने आई थी। प्रकरण में प्रबंधन की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था और तकनीकी टीम डाटा रिकवरी की कवायद में जुटी थी।

डाटा हैकिंग को लेकर परिवहन निगम में वातानुकूलित और वाल्वो बसों की ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई थी तथा ई टिकटिंग मशीन ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते रोडवेज विभाग को कामकाज मैनुअल व्यवस्था में लाना पड़ा था। परिवचालकों की ओर से पुरानी प्रचलित व्यवस्था के तहत यात्रियों को कागज का टिकट दिया जा रहा था। सूचना है कि लगाई गई तकनीकी टीम ने हैक किया गया ज्यादातर डाटा रिकवर कर लिया गया है और निगम मुख्यालय का कमांड सेंटर डाटा टेस्टिंग की कवायद में जुटा हुआ है। मुख्यालय से डाटा टेस्टिंग के बाद फिर से ऑनलाइन व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।  उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद में फिर से रोडवेज यात्रियों को एटीएम से टिकट मिलने लगेंगे और सीटों की तत्काल व एडवांस बुकिंग शुरु हो जाएगी।

अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश का कहना है कि डाटा हैकिंग के बाद मैनुअल टिकटिंग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था फिर से बहाल हो जाएगी। इसको लेकर मुख्यालय स्तर पर काम और परीक्षण चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 13 किमी राम पथ खोलेगा नए महापौर के लिए निगम के दरवाजे

ताजा समाचार