PHOTOS : इन दिन रिलीज होगी कार्तिक-कियारा की 'Satyaprem Ki Katha', एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

PHOTOS : इन दिन रिलीज होगी कार्तिक-कियारा की 'Satyaprem Ki Katha', एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होगी। फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग पूरी हो गयी है।

कियारा आडवाणी

मेकर्स ने कियारा आडवाणी द्वारा निभाई गई कथा के किरदार के रैप-अप की एक तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कियारा और कार्तिक क्रू के साथ नजर आ रहे हैं।

कियारा आडवाणी 3

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक अट्रैक्टिव अवतार में देखी जा सकती हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा, “29 जून 2023 को सिनेमाघरों में इस मैजिक के सामने आने का का इंतजार है।

कियारा आडवाणी 4

सत्य प्रेम की कथा, साजिद नाडियाडवाला की एनजीई और शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा की नमः पिक्चर्स के सहयोग से बनायी जा रही है।'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.instagram.com/p/CrnqXsIPNXI/?hl=en

कियारा आडवाणी 5

ये भी पढ़ें :  'रचनात्मक ऊर्जा का स्रोत' थे देव आनंद, उनके मार्गदर्शन ने बदला जीवन : जीनत अमान