Pakistan में लड़कियों की कब्र पर लगा रहा ताला, शवों के साथ हो रहा है रेप...रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Pakistan में लड़कियों की कब्र पर लगा रहा ताला, शवों के साथ हो रहा है रेप...रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ परिवारों ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनके परिवार की महिलाओं के शवों को कब्र से बाहर निकाला गया और उनके साथ दुष्कर्म किया गया। ऐसे में लोगों ने मृत महिलाओं के शवों को सुरक्षित रखने के लिए लोहे के गेट और कब्र पर ताला लगाना शुरू कर दिया है। कब्र की सुरक्षा के लिए लोग पहरा भी रखते हैं और शव पर ढेर सारा नमक डाल देते हैं ताकि वह जल्दी गल जाए।

बता दें कि पाकिस्तान में पाकिस्‍तानी दरिंदे ने ऐसा तरीका आजमाया है, जिसने पूरी इंसानियत और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। कुछ दिन पहले एक दबी हुई महिला की लाश को विकृत मानसिकता के अज्ञात लोगों ने बाहर निकाल लिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। मृतका के परिजनों ने परिस्थितियों को देखते हुए दुष्कर्म की आशंका जताई है।

ऐसा ही एक घटना कराची में भी सामने आ चुकी है। नवंबर 2019 में आरोपी ने एक महिला के शव को कब्र से निकाल कर दरिंदगी को अंजाम दिया था। पुलिस अफसर ने कहा लोगों का ऐसा कदम उठाना समाज और पुलिस के लिए बहुत ज्‍यादा शर्म की बात है। पाकिस्‍तानी अखबार की रिपोर्ट की माने तो सिंध प्रांत के गांव असरफ चांडीओ में भी 14 साल की एक लड़की के शव के साथ आरोपी ने रेप किया था। 

जमीयत उलम-ए-इस्लाम पाकिस्तान के महासचिव मौलाना रशीद ने कहा, समाज में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है ‘महिलाओं  जीते जी खुद को शैतानों और बुरी नजर से बचाती हैं, लेकिन अब मामला उनकी कब्र तक पहुंच गया है, जो भयानक मुल्क को शर्मसार करता है। ऐसे लोग नरक की आग में जलेंगे। दरिदोंको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। स्थानीय पुलिस और समुदाय के प्रति जागरूक लोगों ने भी ऐसे मामलों पर चिंता जताई है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी सेना ने Helicopter Crash के बाद विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं