नैनीताल: सीएम पहुंचे मुक्तेश्वर की वादियों में...लोगों ने गिनाई समस्याएं

नैनीताल, अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुक्तेश्वर पहुंचे, यहां IVRI कैंपस का दौरा किया और उसके बाद मुक्तेश्वर के पर्यटन को जानकारी ली। सीएम आज रात यहां स्थित केएमवीएन के अतिथि गृह में विश्राम करेंगे
वहीं केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर के तीन नन्हे मुन्ने बच्चे मुख्यमंत्री से आकर मिले। अपने बीच मुख्यमंत्री को देख बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा छठी की छात्रा ऋचा और कक्षा तीसरी की छात्रा करूणा और कक्षा एक के छात्र शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम धामी भी बच्चों को देख काफी प्रफुल्लित हुए उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना और उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा। इस दौरान बच्चे सीएम से मिलकर काफी खुश नजर आए उन्होंने सीएम धामी का ऑटोग्राफ भी लिया। वहीं लोगों ने सीएम से मिल मुक्तेश्वर की सड़क, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था को लेकर वार्ता की है।