बरेली: पूरे उल्लास के साथ मनाई जा रही ईद-उल-फितर, दरगाह आला हजरत, ईदगाह, खानकाह-ए-नियाजिया में हुई ईद की नमाज
बच्चों और युवाओं में ईद का उल्लास, शहर की मस्जिदों में अदा की नमाज, नये कपड़े निकले बच्चे व युवा, गले मिलकर दी जा रही ईद की मुबारकबाद

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में शनिवार को ईद-उल-फितर की धूम देखने मिली। पूरे उल्लास और अकीदत के साथ ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय में मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर की मस्जिदों में नमाजों का सिलसिला शुरू हो गया। दरगाह आला हजरत, बाकरगंज ईदगाह, खानकाह-ए-नियाजिया, दरगाह शराफत मियां, नौमहला आदि मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नये कपड़े पहनकर मुस्लिम समुदाय के लोग घरों से नमाज पढ़ने के लिए निकले।
दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर में सबसे पहले 6.30 बजे पुर अमन माहौल में बाजार संदल खान की चांद मस्जिद (दरगाह वली मियां) में नमाज अदा की गई। इसके बाद 7.30 बजे दरगाह शाह शराफत अली मियां के अलावा मुख्य नमाज ईदगाह में 10.30 बजे ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) ने ईद की नमाज अदा कराई।
सुबह 9.30 बजे किला जामा मस्जिद व सबसे आखिर में 11 बजे दरगाह आला हजरत पर ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोगों के बीच ईद का उत्साह है। लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। खास तौर से बच्चे नये कपड़े पहनकर अपने रिश्तेदारों से ईदी लेने की होड़ में हैं। दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां, सज्जादानशीन अहसन मियां, खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी व सज्जादानशीन मेहंदी मियां ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
ये भी पढ़ें : बरेली: शहर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद-उल-फितर, नमाज अदाकर मांगी दुआ