हल्द्वानी: हाईटेक होंगे आईटीआई, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं 

प्रदेश में 24 आईटीआई को किया जा रहा है नई मशीनों और तकनीक से लैस  

हल्द्वानी: हाईटेक होंगे आईटीआई, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं 

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सूरत बदलने जा रही है। आईटीआई हल्द्वानी समेत प्रदेश के 24 सरकारी आईटीआई में आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है। विश्व बैंक के प्रोजेक्ट के तहत इन्हें आधुनिक बनाया जा रहा है। नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था हो रही है। अगले सत्र से प्रशिक्षुओं को मॉडल आईटीआई केंद्रों का लाभ मिलने की उम्मीद है। 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्लंबर, स्टैनोग्राफर, मैकेनिक, फिटर, मशीनिष्ट, विद्युतकार, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन आदि के ट्रेड के संचालित होते हैं। मगर आज भी प्रशिक्षु पुरानी मशीनों से इनका प्रशिक्षण ले रहे हैं। मशीनीकरण के युग में आईटीआई में रखी मशीनों में जंग लग रहा है। हल्द्वानी संस्थान में कई पुरानी मशीनें अब काम नहीं कर रही है। इनसे प्रशिक्षण लेने में भी प्रशिक्षुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उद्योग क्षेत्र आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हर कंपनी में हाईटेक मशीनें लगी हैं। प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी मिलने पर इनमें काम करना प्रशिक्षुओं के लिए आसान नहीं रहता है। अब यह परेशानी दूर होगी, प्रशिक्षुओं को आईटीआई करने के दौरान आधुनिक मशीनों में प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद उद्योग क्षेत्र में काम करने में भी आसानी होगी।   

 प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। विश्व बैंक के प्रोजेक्ट तहत प्रदेश की 24 आईटीआई का जिर्णोदार किया जा रहा है। इनमें नई मशीनें भी लगाई जाएंगी। जल्द ही प्रशिक्षुओं को आधुनिक आईटीआई का लाभ मिलेगा।  
-संजय कुमार खेतवाल, निदेशक, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण