Jaspur News: गन्ना किसानों ने लगाया पर्चियों में धांधली का आरोप, सौंपा शिकायती पत्र

जसपुर, अमृत विचार। नादेही चीनी मिल गन्ने की पर्चियों में हुई धांधली से आक्रोशित क्षेत्र के गन्ना किसानों ने मिल के प्रधान प्रबंधक को पत्र देकर व उनसे वार्ता की। किसानों ने गन्ना पर्ची वितरण में धांधली करने का आरोप लगाया और मुख्य गन्ना अधिकारी व उनके सहयोगी गन्ना पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मिल प्रधान प्रबंधक ने किसानों को इस मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। नादेही चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों में चीनी मिल में गन्ने की पर्चियों के वितरण में हुई धांधली से आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित गन्ना किसान चीनी मिल में गन्ने की पर्चियों में हुई धांधली को लेकर मिल के प्रधान प्रबंधक से मिले और उन्होंने उन्हें इस संबंध में शिकायती पत्र दिया।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: GST टीम ने दो फर्मों पर मारा छापा, पांच करोड़ से अधिक की GST चोरी पकड़ी
किसानों ने पर्चियों के वितरण में हुई धांधली के मामले में मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी (सीसीओ) व उनके सहयोगी गन्ना पर्यवेक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि फरवरी और मार्च महीनों में गन्ने की पर्चियों के वितरण में धांधली की गई। किसानों का आरोप है कि पांच सौ रुपये प्रति पर्ची के हिसाब से हजारों पर्चियां जारी कर दी गईं और जब इस मामले की शिकायत मुख्य गन्ना अधिकारी से की गई तो उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम में कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती।
बिना पासवर्ड के कोई काम नहीं होता। किसानों ने आरोप लगाया कि फरवरी में जिन पर्चियों का समय निकल गया था, वह पर्ची भी मुख्य गन्ना अधिकारी द्वारा फिर से कंप्यूटर में फीड कराई गई हैं। इस मामले में एक लिपिक भी सस्पेंड रहा है। किसानों का आरोप है कि धांधली करते हुए फरवरी और मार्च में ही 12 फॉनाइट तक की पर्ची जारी कर दी गई। शिकायतकर्ताओं ने कुछ किसानों के कोड भी दिए हैं। जिनकी पर्ची जारी हुई हैं।
आरोप है कि मुख्य गन्ना अधिकारी मिल में आए दिन किसानों से छुपकर मिल के गेस्ट हाउस में बैठते हैं। जबकि वे माफियाओं से मिलने को हमेशा तैयार रहते हैं। किसानों ने कहा कि तीन साल पहले भी पर्ची धांधली पकड़े जाने पर कार्रवाई करते हुए तत्कालीन जीएम चन्द्र सिंह इमलाल ने एक कर्मचारी को निलंबित किया था।
प्रधान प्रबंधक ने शिकायतकर्ता किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों में सुन्दर सिंह, किशन सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, पदम सिंह, बृहमानंद, राजाराम, मनोज, विपिन कुमार, रवि सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: अवैध खनन व भंडारण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DM ने दिये आदेश