Rudrapur News: टीडीसी कर चुका 80 हजार कुंतल गेहूं के बीज की सैंपलिंग, रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी गेहूं खरीद

Rudrapur News: टीडीसी कर चुका 80 हजार कुंतल गेहूं के बीज की सैंपलिंग, रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी गेहूं खरीद

रुद्रपुर, अमृत विचार। टीडीसी ने गेहूं बीज उत्पादकों से खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में टीडीसी किसानों के गेहूं की सैंपलिंग कर रहा है। सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद ही गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। टीडीसी अब तक 80000 कुंतल गेहूं की सैंपलिंग कर चुका है। 

दरअसल, टीडीसी से उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के साथ ही आईटीसी कंपनियों को गेहूं के बीज बेचे जाते हैं। यहां से इनकी काफी डिमांड भी आती है। इस कारण टीडीसी ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीज उत्पादक किसानों से एक लाख कुंतल गेहूं के बीज खरीदने का लक्ष्य रखा है। 

टीडीसी अधिकारियों के अनुसार, विगत वर्ष पंजाब को एक हजार कुंतल, बिहार को तीस हजार कुंतल, झारखंड को 25 हजार कुंतल, छत्तीसगढ़ को 10 हजार कुंतल, उत्तराखंड को 33 हजार कुंतल डिमांड के हिसाब से गेहूं के बीज की सप्लाई की गयी थी।
 
इसी के तहत टीडीसी ने गेहूं के बीज उत्पादकों से गेहूं के सैंपल लेने शुरू कर दिये हैं। दो-तीन दिन में सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद टीडीसी गेहूं की खरीद शुरू कर देगा। 

टीडीसी अधिकारियों के अनुसार किसानों से एक बारगी भुगतान (वन टाइम पेमेंट ) के तहत 2,375 रुपया प्रति कुंतल और अग्रिम भुगतान के तहत 87 फीसदी रिकवरी के आधार पर 2,150 रुपया प्रति कुंतल की दर से गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके अलावा किसानों को गेहूं के मूल्य के अलावा ट्रांसपोर्ट एवं बारदाने का भुगतान अलग से किया जाएगा।

टीडीसी के मुख्य  विपणन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि गेहूं बीज उत्पादकों से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पहले चरण में किसानों के गेहूं की सैंपलिंग की जा रही है। अब तक 80000 कुंतल गेहूं की सैंपलिंग हो चुकी है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने के बाद गेहूं के बीज की खरीद शुरू कर दी जाएगी।