स्वर्ण भंडार में बड़ी गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा

स्वर्ण भंडार में बड़ी गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार घटा

मुंबई। स्वर्ण भंडार में दो अरब डॉलर से अधिक की गिरावट से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.94 अरब डॉलर घटकर 535.25 अरब डॉलर रह गया। लगातार सात सप्ताह बढ़ने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। इससे पहले 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 538.19 अरब डॉलर …

मुंबई। स्वर्ण भंडार में दो अरब डॉलर से अधिक की गिरावट से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.94 अरब डॉलर घटकर 535.25 अरब डॉलर रह गया। लगातार सात सप्ताह बढ़ने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। इससे पहले 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 538.19 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 14 अगस्त को सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 2.19 अरब डॉलर कम होकर 37.60 अरब डॉलर का रह गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु के दाम में भारी गिरावट के कारण देश के सोने के भंडार के मूल्य में यह कमी आई है।

आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 74.3 करोड़ डॉलर घटकर 491.55 अरब डॉलर पर आ गई। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 40 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 4.63 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर कम होकर 1.48 अरब डॉलर पर रहा।

ताजा समाचार

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय की नोटिस, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण 
पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों ने शोर मचाकर खदेड़ा