Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्या के बाद बरेली में हाई अलर्ट, फोर्स के साथ पुलिस अफसरों ने किया पैदल मार्च

Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्या के बाद बरेली में हाई अलर्ट, फोर्स के साथ पुलिस अफसरों ने किया पैदल मार्च

बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद माहौल खराब न हो, इसके मद्देनजर बरेली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बरेली में पुलिस अफसर सड़कों पर उतर आए है और फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। इस बीच मौलाना तौकीर रज़ा के धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। 

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि देश में जंगलराज है। उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन मुख्यमंत्री के नियत्रंण में नहीं है। चेतावनी लहजे में कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन मुख्यमंत्री के नियंत्रण में है तो बुधवार को मैं कानून व्यवस्था को लेकर धरना दूंगा, रोककर दिखाएं।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में आईजी और एसएसपी ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही जिले में धारा 144 लागू की गई है। प्रयागराज हत्याकांड के बाद बरेली पुलिस अलर्ट है। हालांकि, नगर निकाय चुनाव के नामांकन को लेकर पुलिस जिले में पूरी निगरानी बना रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में और डंप हुए आठ करोड़ के उपकरण