बरेली: नई रोडवेज बस देने के लिए चालक-परिचालकों से मांग रहे पैसे
बरेली, अमृत विचार। उम्र पूरी होने के बाद करीब 80 रोडवेज बसों को सड़क से हटाकर नीलामी के लिए खड़ा करा दिया गया है। शासन ने बरेली रीजन में 15 से अधिक नई बसें भेजी हैं। अब नई बसें चालक और परिचालकों को देने के लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही है।
रोडवेज में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शासन की तरफ से मुहैया कराई गई रोडवेज बसें भी अपने चेहते चालक और परिचालकों को देने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। जिस रूट पर नई बस की जरूरत नहीं है उस रूट पर भी पैसे मिलने पर नई बस को लगा दिया जा रहा है। एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शासन की तरफ से मिली नई बसों का औसत बेहतर आएगा। ऐसे में चालक और परिचालक डीजल में भी हेराफेरी कर सकते हैं। जबकि पुरानी और खटारा हो चुकी बसों का औसत सही नहीं होने से चालक परिचालकों को दिक्कत होती थी। कर्मचारी ने आगे बताया कि पीलीभीत में तो नई बसों के उद्घाटन के दौरान जो खर्च हुआ वह भी नई बसें देने वाले चालक और परिचालकों से लिया गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: हीमोफीलिया दिवस पर सम्मेलन का आयोजन, जिलाधिकारी रहे मौजूद