Atique Ahmed Death News : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, यूपी में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

Atique Ahmed Death News : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, यूपी में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू

लखनऊ, अमृत विचार। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई और पूर्व विधायक अशरफ की शनिवार की रात पुलिस हिरासत में नियमित जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। धारा 144 लागू हो गई है। यह फैसला सरकार की तरफ से अतीक और अशरफ की हत्या के बाद माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुये लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन हमलावरों ने नियमित जांच के लिए ले जाते समय अतीक और अशरफ को नजदीक से गोली मारी।अतीक के सिर में गोली मारी गई। यह घटना तब हुई जब उन्हें कोल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने के बावजूद हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की।

पुलिस ने दावा किया कि हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद हमलावरों ने अपने हथियार फेंक दिए और मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया। मौके से दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये हैं। हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में आए थे और उनके पास फर्जी आईडी थी।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि मीडियाकर्मी के रूप में तीन लोग मौके पर पहुंचे और अतीक तथा उसके भाई अशरफ पर ताबडतोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी। तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एक सिपाही मानसिंह को गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया। उसका उपचार चल रहा है।

लखनऊ के एक रिपोर्टर के भी चोट लगी है। उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। इस बीच लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना पर गंभीर रूख अपनाते हुये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है।

गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज गया था। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

पिछले गुरुवार को अतीक को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से वारंट बी के जरिये पुलिस प्रयागराज पेशी के लिये लायी थी। दोनो को उसी दिन चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश अदालत ने दिये थे मगर इसी बीच झांसी के बड़ागांव में एक मुठभेड़ में अतीक का बेटा असद और उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे।

यह भी पढ़ें : अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड