कांग्रेस के सत्ता में आने पर फिर से दिया जाएगा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण: कमलनाथ
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर फिर से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। कमलनाथ आज यहां मानस भवन में यादव समाज के महासम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने षडयंत्रपूर्वक इस आरक्षण को समाप्त करा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार ओबीसी वर्ग को देगी।
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों का हक है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, सुभाष यादव और शरद यादव का स्मरण करते हुए कहा कि यादव समाज के इन सभी नेताओं ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कमलनाथ ने हमेशा ओबीसी वर्ग और यादव समाज का सम्मान किया है। एक ही बार आग्रह करने पर उन्होंने भोपाल के अपेक्स बैंक का नाम सुभाष यादव भवन रख दिया था।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पूरी शालीनता से बिना किसी शोर-शराबे के वैधानिक तौर पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। पूर्व मंत्री एवम विधायक पीसी शर्मा ने यादव समाज को राधा कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि दी, समाज के नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक संजय यादव, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, अशोक सिंह, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व महापौर दीपचंद यादव, यादव समाज अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, प्रदेश महामंत्री सीताराम यादव सहित प्रदेश भर से आए यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
ये भी पढे़ं- केजरीवाल को गिरफ्तार करके सरकार गिराने की रची जा रही साजिश: संजय सिंह