UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किया धार्मिक नेताओं ने से एकता का आह्वान, बोले- आज शांति की जरूरत पहले से कहीं अधिक

UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने किया धार्मिक नेताओं ने से एकता का आह्वान, बोले- आज शांति की जरूरत पहले से कहीं अधिक

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने युद्ध और राजनीतिक ध्रुवीकरण से तबाह दुनिया में एकता का आह्वान किया। उनके साथ हिंदू और सिख धर्म समेत कई धर्मों के नेताओं ने शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उसे ‘‘सबसे कीमती लक्ष्य’’ बताया। गुतारेस ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ऐतिहासिक ‘‘नॉटेड गन’’ मूर्ति के सामने हुई बैठक में शुक्रवार को यह बात कही, जब मुस्लिमों ने रमजान, ईसाइयों ने ईस्टर, यहूदियों ने पासओवर और सिखों ने बैसाखी का त्योहार मनाया। 

गुतारेस ने कहा, ‘‘भयानक विभाजनों के दौरे में हम आज यहां एक साझा उद्देश्य के लिए एकत्रित हुए हैं। यहां तक कि कैलेंडर भी एकता का संदेश भेज रहा है। लोगों के लिए एकजुट रहें, हमारी धरती के लिए एकजुट रहें और शांति के लिए एकजुट रहें।’’ गुतारेस ने इस बैठक में मौजूद सभी धार्मिक नेताओं से ‘‘हमारे सबसे कीमती लक्ष्य शांति के लिए अपनी आवाज बुलंद करने’’ का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा, ‘‘आज शांति की जरूरत पहले से कहीं अधिक है। युद्ध और संघर्ष विनाश, गरीबी और भुखमरी ला रहे हैं तथा लाखों लोगों को बेघर कर रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम भी चारों ओर हैं। यहां तक कि शांतिपूर्ण देश भी असमानता और राजनीतिक ध्रुवीकरण की गिरफ्त में हैं।’’

ये भी पढ़ें:- US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुनाव में उतरेंगे जो बाइडेन, जल्द ही करेंगे घोषणा

ताजा समाचार

संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ किए जब्त
Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद
डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित
IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी लोन घोटाले का है आरोपी