US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुनाव में उतरेंगे जो बाइडेन, जल्द ही करेंगे घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

डबलिन। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के होने जा रहे चुनाव में फिर से मैदान में उतरेंगे। आयरिश राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रसारक आरटीई ने शनिवार को सूचना दी। शुक्रवार आधी रात को आयरलैंड से रवाना होने से पहले बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और जल्द ही औपचारिक अभियान की घोषणा करेंगे।

बाइडेन बुधवार को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर डबलिन पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान, बाइडेन ने अपने आयरिश समकक्ष माइकल डी हिगिंस से मुलाकात की और आयरिश प्रधान मंत्री लियो वराडकर के साथ बातचीत की। 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वर्ष 2020 के चुनाव में बाइडेन से हार गए थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया। ट्रम्प ने भी घोषणा की है कि वह नवंबर 2024 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेंगे। 

ये भी पढ़ें:- इमरान खान का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है सेना प्रमुख

संबंधित समाचार