रुद्रपुर: किसानों से 2150 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदेगा टीडीसी 

वन टाइम पेमेंट के तहत 2375 रुपया प्रति कुंतल के हिसाब से भी होगी खरीद

रुद्रपुर: किसानों से 2150 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदेगा टीडीसी 

किसानों को ट्रांसपोर्ट एवं बारदाने का अलग से किया जाएगा भुगतान 17 अप्रैल से शुरू होगी टीडीसी प्लांट में गेहूं की खरीद

रुद्रपुर, अमृत विचार। टीडीसी किसानों से एक बारगी भुगतान (वन टाइम पेमेंट ) के तहत 2375 रुपया प्रति कुंतल और एवं अग्रिम भुगतान के तहत 87 फीसदी रिकवरी के आधार पर 2150 रुपया प्रति कुंतल की दर से गेहूं की खरीद करेगा। किसानों को गेहूं के मूल्य के अलावा ट्रांसपोर्ट एवं बारदाने का भुगतान अलग से किया जाएगा। गेहूं की खरीद 17 अप्रैल से शुरू होगी।

शनिवार को यह निर्णय प्रबंध निदेशक टीडीसी एवं जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में रबी 2022-23 बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत उत्पादित बीज मात्रा के अन्तः ग्रहण दरों के निर्धारण के संबंध में टीडीसी की 243वीं निदेशक मंडल की उप समिति की बैठक में लिया गया।

जिलाधिकारी के शिविर कार्यालय में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए यह दर निर्धारित की गयी है। भविष्य में बाजार के मूल्य में गिरावट आई तो इस दरों पर पुनः विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस किसान का गेहूं इस दर पर क्रय किया जाएगा उसका भुगतान इसी दर पर किया जाएगा।

बाद में क्रय किये गए गेहूं का भुगतान पुनः विचार करने के बाद निर्धारित किये जाने वाले दरों पर किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, बीज उत्पादक अधिकारी बीसी बमेठा, उदय राम सिंह, बीज विपणन अधिकारी दिगंबर प्रसाद, डायरेक्टर मुकुल माहेश्वरी, अंकुर पपनेजा, डॉ. अजीत सिंह नैन आदि उपस्थित थे।