रामपुर : पीपली वन से खैर की 40 क्विंटल लकड़ी बरामद, बंधक बने वन तस्कर को वन कर्मियों ने छोड़ा, वीडियो वायरल

रामपुर : पीपली वन से खैर की 40 क्विंटल लकड़ी बरामद, बंधक बने वन तस्कर को वन कर्मियों ने छोड़ा, वीडियो वायरल

रामपुर/ स्वार, अमृत विचार। पीपली वन की अम्बरपुर वीट से खैर के पेड़ों का कटान करने पर ग्रमीणों ने कुछ तस्करों को बंधक बनाकर वन कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सांठगांठ के चलते ग्रमीणों द्वारा पकड़े गये वन तस्करों को छोड़ दिया और 40 कुंतल बरामद कर मामले को रफा दफा कर दिया। वन में खैर के पेड़ो का कटान करते और बंधक बने वन तस्करों का सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो जमकर वायरल हो रहे है। मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना है।

मामला तहसील क्षेत्र के पीपली वन अंबरपुर वीट का है। पीपली वन में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान थमने का नाम नही ले रहा है। वन तस्करों को पीपली वन में तैनात डीएफओ के एक करीबी वन कर्मी का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते दिन रात वन प्रतिबंधित पेड़ो का कटान जोरों पर है। चार दिन पूर्व पीपली वन स्थित अम्बरपुर बीट मे वन तस्करों द्वारा खैर के लगभग तीन से चार पेड़ों का कटान कर दिया।

 भनक पीपली वन के आसपास रह रहे ग्रामीण को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और कटान कर रहे कुछ वन तस्करों को बंधक बनाकर सूचना वन कर्मियों को दी। मौके पर वन की सुरक्षा मे लगे वन कर्मी मौके पर पहुंच गए और सांठगांठ के चलते ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए वन तस्करों को छोड़ दिया। सूचना वन कर्मियों ने वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को दी। रेंजर ने मौके से खैर की 40 कुंतल लकड़ी बरामद कर सलारपुर चौकी भिजवा दिया। पीपली वन मे खैर के पेड़ों का कटान करने व बंधक बनाये गए वन तस्करों का सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो जमकर वायरल हो रहे है।

 वायरल विडियों मे वन तस्कर अम्बरपुर वीट में तैनात वन कर्मी कपिल का नाम ले रहा है। वन कर्मी का नाम प्रकाश मे आने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीपली वन में वन कर्मियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि वीडियो व वायरल हुए फोटो से वन तस्करों को चिन्हित कर लिया है। जांच की जा रही है अगर प्रतिबंधित पेड़ो के कटान मे किसी वन कर्मी की भूमिका पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी।

ये भी पढ़ें:- संभल : शौचालय साफ करने से मना करने पर छात्र को पीटा, पिता ने दी तहरीर