भवाली: कैंचीधाम मंदिर में आवाजाही को बनेगा नया वैली ब्रिज

डीएम ने मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण, परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी भी खुलेगी

भवाली: कैंचीधाम मंदिर में आवाजाही को बनेगा नया वैली ब्रिज

भवाली, अमृत विचार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को कैंचीधाम मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम मंदिर को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। इसका अध्ययन कर लिया गया है, जल्द ही काम शुरू हो जाएंगे।

डीएम ने कहा कि कैंचीधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में प्रवेश का एक ही रास्ता होने से अफरा-तफरी हो जाती है। पुल की स्थिति भी खराब है इसलिए यहां अस्थायी तौर पर नया वैली ब्रिज जल्द ही बनाया जाएगा।

इस ब्रिज के लिए सर्वे पूरा हो गया है। नये वैली ब्रिज शुरू होने से काफी राहत मिलेगी और एक ही पुल पर दवाब कम होगा। पुराने पुल की मरम्मत के लिए एसडीएम को 1.50 लाख रुपये देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के पुराने डाक कार्यालय में अस्थायी पुलिस चौकी खोली जाएगी ताकि पर्यटन सीजन में यातायात सुचारू हो सके।

डीएम ने कहा कि श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करते हैं इससे गंदगी फैलती है। इस नदी में स्नान पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसका कड़ाई से पालन कराया जाए। डीएम ने कहा कि बाइपास का निर्माण शुरू हो गया है, इससे भी पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने एसडीएम परितोष वर्मा को निर्देश दिए कि होमस्टे, दुकान, होटल वगैरह पर रेट सूची चस्पा करवाई जाए।

यदि कोई रेट से अधिक भुगतान ले तो कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, लोनिवि ईई एमएमएस पुंडीर, एसपी जगदीश चंद्र, एआरटीओ रश्मि भटट, भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, मंदिर समिति के प्रदीप साह आदि मौजूद थे। 

 

ताजा समाचार