खट्टर ने शहीद मीनार के नवीनीकरण के लिए पांच लाख देने की घोषणा की
By Ashpreet
On
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को शहीदों के गांव रूपडाका (पलवल) में 105 फुट ऊंची शहीद मीनार के नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। खट्टर ने शहीद मीनार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1857 के संग्राम में यहां के वीरों ने राष्ट्र प्रेम में देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में दिए गए हमारे वीर सपूतों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से गांव के वीर शहीदों सहित 13 अप्रैल 1919 के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार में काल का ग्रास बने देशवासियों की शहादत को भी नमन किया।
ये भी पढ़ें : राजौरी में नियंत्रण रेखा पर मार गिराये गये पाकिस्तानी ड्रोन से नकदी और गोला-बारूद बरामद