बरेली: बगैर अनुमित के खींची थी गंगानगर कॉलाेनी में लाइन

विद्युत विभाग की टीम ने शुरू की जांच, अवैध तरीके से कॉलोनी में लाइन डालने का मामला

बरेली: बगैर अनुमित के खींची थी गंगानगर कॉलाेनी में लाइन

बरेली, अमृत विचार : गंगानगर कॉलोनी में विभाग के पोल लगाकर बिना अनुमति के लाइन खींची गई थी। बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने जांच की तो यह बात सामने आई। मामले में कई कर्मियों की गर्दन फंस सकती है। हालांकि, अभी टीम ने रिपोर्ट आला अफसरों को नहीं दी है। पिछले दिनों सुभाष नगर क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी में अवैध तरीके से लाइन खींचने का मामला प्रकाश में आया था।

सुभाष नगर एसडीओ महेंद्र सिंह ने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता प्रथम आर के पांडे ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी। मंगलवार को मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने अधिशासी अभियंता द्वारा गठित कमेटी को भंग कर दिया था। मामले में नए सिरे से जांच के लिए कमेटी गठित की थी। बुधवार को ये कमेटी जांच के लिए मौके पर गई।

जांच में सामने आया कि कॉलोनी में विभागीय कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 6 पोल और करीब 100 मीटर लाइन डाल दी थी। जबकि किसी तरह का एस्टीमेट विभाग में जमा नहीं किया था। कॉलोनी में लगाए गए खंभों पर एमबीबीएनएल भी लिखा है।

जिससे स्पष्ट होता है कि कॉलोनी में लगाए गए खंभे भी बिजली विभाग के हैं। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि जांच कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भारत माता की आरती कर किया भजन कीर्तन 

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित