बरेली: बगैर अनुमित के खींची थी गंगानगर कॉलाेनी में लाइन
विद्युत विभाग की टीम ने शुरू की जांच, अवैध तरीके से कॉलोनी में लाइन डालने का मामला

बरेली, अमृत विचार : गंगानगर कॉलोनी में विभाग के पोल लगाकर बिना अनुमति के लाइन खींची गई थी। बुधवार को विद्युत विभाग की टीम ने जांच की तो यह बात सामने आई। मामले में कई कर्मियों की गर्दन फंस सकती है। हालांकि, अभी टीम ने रिपोर्ट आला अफसरों को नहीं दी है। पिछले दिनों सुभाष नगर क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी में अवैध तरीके से लाइन खींचने का मामला प्रकाश में आया था।
सुभाष नगर एसडीओ महेंद्र सिंह ने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता प्रथम आर के पांडे ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी। मंगलवार को मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने अधिशासी अभियंता द्वारा गठित कमेटी को भंग कर दिया था। मामले में नए सिरे से जांच के लिए कमेटी गठित की थी। बुधवार को ये कमेटी जांच के लिए मौके पर गई।
जांच में सामने आया कि कॉलोनी में विभागीय कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 6 पोल और करीब 100 मीटर लाइन डाल दी थी। जबकि किसी तरह का एस्टीमेट विभाग में जमा नहीं किया था। कॉलोनी में लगाए गए खंभों पर एमबीबीएनएल भी लिखा है।
जिससे स्पष्ट होता है कि कॉलोनी में लगाए गए खंभे भी बिजली विभाग के हैं। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि जांच कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: भारत माता की आरती कर किया भजन कीर्तन