बस्ती: दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

पारस्परिक स्थानान्तरण और विद्यालय का समय 7 बजे से करने की मांग

बस्ती: दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के लिए आदेश के साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालय का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।

संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि प्रदेश गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती आदि जनपदों में  पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए बीएसए की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन बस्ती में ऐसा न होने से शिक्षकों में स्वाभाविक रोष है। संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि बीएसए ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र आदेश जारी कर दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुधीर तिवारी, अनिल पाठक, उमाकान्त शुक्ल, हरेन्द्र यादव, शिव प्रकाश सिंह, अजीत अग्रहरि, वैभव, प्रेमचन्द्र, राम सहाय, सुरेश गौड़, प्रवीण श्रीवास्तव, रजनीश यादव, गंगाराम कन्नौजिया, राकेश सिंह, रामेश्वर, विनोद यादव, अविनाश दूबे आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:-  बस्ती: मुसहा विद्यालय के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण