झांसी से कुछ देर में रवाना किया जाएगा अतीक, पुलिस लाइन में प्रिजन वैन की चेक हो रही फिटनेस
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस कुछ ही देर में झांसी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल अतीक को झांसी पुलिस लाइन में बैठाया गया है। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां अतीक को ले जा रही प्रिजन वैन की फिटनेस की जांच भी की जा रही है। बताते चलें कि अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में अदालत में गुरूवार को पेश किया जाएगा। इसके आलावा आज यूपी पुलिस अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है।
ये भी पढ़ें - बेहतर करें 112 का रिस्पॉन्स टाइम, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश