लखनऊ: NSUI का 53वां स्थापना दिवस आज, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

लखनऊ: NSUI का 53वां स्थापना दिवस आज, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

अमृत विचार, लखनऊ। एनएसयूआई (NSUI) यानी कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया आज अपना 53वां स्थापना दिवस मना रहा है। एनएसयूआई की स्थापना आज ही के दिन 9 अप्रैल 1971 में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। वहीं एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने प्रेस कांफ्रेंस की।

 इस दौरान एनएसयूआई (NSUI) ने अपनी मांगों को लेकर एक संकल्प पत्र जारी किया है। जिसे लेकर आगामी दिनों में एनएसयूआई अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल  से मुलाकात कर उन्हें संकल्प पत्र सौंपेंगे। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने बताया कि अगर 10 दिन के अंदर हमारे संकल्प पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांग छात्रसंघ चुनाव की बहाली है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में बढ़ती फीस, छात्रवृत्ति, हॉस्टल की सुविधाएं, यूनिवर्सिटी में 24 घंटे लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा, छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, देश के बजट में 10 प्रतिशत शिक्षा का बजट होना और प्रारंभिक शिक्षा में फीस वृद्धि पर नियंत्रण लगाने के लिए कानून बनाना है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: बृजलाल खाबरी ने किया War Room रूम का उद्घाटन, कांग्रेस मुख्यालय से होगी जय भारत सत्याग्रह की मॉनिटरिंग