सुलतानपुर: MP-MLA कोर्ट से गायत्री प्रजापति को मिली राहत, इस मामले में हुए बरी

सुलतानपुर: MP-MLA कोर्ट से गायत्री प्रजापति को मिली राहत, इस मामले में हुए बरी

सुलतानपुर, अमृत विचार। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लंबित आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हे दोषमुक्त करार दिया है। बचाव पक्ष के वकील संतोष पांडेय ने कोर्ट के फैसले पर आभार जताया। एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव की कोर्ट मे शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री लखनऊ की जेल से हाजिर हुए। कोर्ट ने उन्हें उपलब्ध परिस्थितियों एवं साक्ष्य के आधार पर अपने फैसले में दोषमुक्त करार दिया।

1456

विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र के मुताबिक  कोतवाली अमेठी में 28 जनवरी 2012 चुनाव नामांकन के दौरान गायत्री प्रजापति पर हजारों समर्थकों के साथ साइकिल जुलूस निकालकर आंबेडकर चैराहे के पास प्रदर्शन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी अमरेंद्र नाथ बाजपेयी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 व धारा 144 आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने गुरुवार को फैसले की तारीख नियत की थी, परंतु गुरुवार को गायत्री के कोर्ट मे हाजिर न होने के चलते फैसला नहीं आ पाया था।

शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जिला कारागार लखनऊ से एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट योगेश यादव की कोर्ट मे अपने अधिवक्ता संतोष पांडेय के साथ हाजिर हुए। इस दौरान कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। वहीं, पूर्व मंत्री को दोषमुक्त करार होने के बारे मे विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र ने कहा निर्णय का अध्ययन कर अपीलीय कोर्ट मे विधि के अनुसार राज्य की तरफ से अपील की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: टैंकर व डम्फर टकराए, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

ताजा समाचार

चिलचिलाती धूप...बिजली गुल, पानी को तरसे, गर्मी से लोग परेशान...इनर्वटर भी दे गया जवाब: कानपुर में नाराज लोगों ने किया ये...
बेहतर शोध के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाएं; IIT Kanpur में विशेषज्ञों ने दी जानकारी...
बरेली: मुर्गियों को गर्मी सहनशील बनाने की कवायद शुरू, वैज्ञानिकों ने अपनाया नया तरीका
कानपुर में बहन को वीडियो कॉल करके भाई ने फांसी लगाई: पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम...
निजी अस्पताल में शिफ्ट हुए बंगाल के राज्यपाल, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती
अगर 10 करोड़ नहीं दोगे तो बाप की तरह तुम्हें भी मार देंगे... डी-कंपनी से आया जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा ई-मेल