मेरठ : एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार का सीबीसीआईडी में तबादला, कमलेश बहादुर को मिली कमान

मेरठ : एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार का सीबीसीआईडी में तबादला, कमलेश बहादुर को मिली कमान

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस में 16 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर बुलंदहर में तैनात कमलेश बहादुर को तैनात किया गया है। अनिरुद्ध कुमार का तबादला सीबीसीआईडी लखनऊ में हुआ है। 

बताया जा रहा है कि मेरठ में एसपी देहात के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध कुमार को 20 लाख रुपए की रिपोर्ट मांगने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी देहात के पद से हटा दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार का वाराणसी में डेढ़ साल पहले तैनाती के दौरान 20 लाख की रिश्वत मांगे जाने का एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो गया था। वहीं इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया। अब इस पर फिर से जांच चल रही थी।

इसके अलावा इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
पीपीएस राजेंद्र गौतम अयोध्या के एसपी ट्रैफिक/प्रोटोकोल बनाए गए। पीपीएस अफसरों के तबादले में आलोक दुबे उप सेनानायक 6 वाहिनी पीएसी मेरठ बने है। अनिल कुमार प्रथम एडीजी मेरठ जोन के स्टाफ ऑफिसर बने है। कृपा शंकर बने एडीसीपी लखनऊ नगर तो पॉवर कॉरपोरेशन में तैनात पूर्णेन्दु सिंह डीजी लॉ एंड ऑर्डर के स्टाफ अफसर बने है। इंदु सिद्धार्थ बनी एडिशनल एसपी विजिलेंस मेरठ, राजेंद्र कुमार गौतम बने एडिशनल एसपी ट्रैफिक/ प्रोटोकॉल अयोध्या, कमलेश बहादुर बने एडिशनल एसपी ग्रामीण मेरठ, शिव प्रताप सिंह प्रथम बने डिप्टी एसपी मेरठ, प्रयांक जैन बने डिप्टी एसपी शाहजहांपुर, योगेंद्र सिंह प्रथम बने। डिप्टी एसपी लोकायुक्त लखनऊ, अंकित कुमार द्वितीय बने डिप्टी एसपी मुरादाबाद, राजेश तिवारी बने डिप्टी एसपी मुरादाबाद, एस एन वैभव पांडे बने डिप्टी एसपी बलिया, आलोक अग्रहरि बने डिप्टी एसपी झांसी, राजेंद्र सिंह द्वितीय बने डिप्टी एसपी एयरपोर्ट सुरक्षा लखनऊ है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: हाइवे किनारे बैठे वृद्ध पर शख्स ने चढ़ाई कार, मौके पर मौत