लखनऊ : गोमती नदी में डूबा बच्चा, 22 घंटे बाद गोताखोरों ने शव को निकाला

लखनऊ : गोमती नदी में डूबा बच्चा, 22 घंटे बाद गोताखोरों ने शव को निकाला

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को करीब 3 बजे रिवर फ्रंट के किनारे खेल रहा 9 साल का मासूम बच्चा अचानक गोमती नदी में गिर गया। वहीं आज 22 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने मासूम के शव को बरामद कर लिया है। शव बरामद होने के बाद परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान परिवारवालों ने शव के पोस्टमार्टम न कराने को लेकर भी हंगामा किया। परिजनों ने इस घटना में एलडीए और सिंचाई विभाग की लापरवाही बताई है।

बता दें कि यह मामला हजरतगंज के लक्षण मेला मैदान छठ पूजा स्थल का है। जहां स्थानीय निवासी एक महिला नदी किनारे कपड़े धुलने आई थी। तभी इस दौरान साथ में आया 9 साल का बच्चा जिसका नाम राज सोनकर था। वह नदी किनारे खेल रहा था। तभी अचानक साबुन के पानी से उसका पैर फिसल गया और वह रेलिंग की कटी हुई ग्रिल को पार करते हुए गोमती नदी में जा गिरा। ये देखते ही राज की मां के होश उड़ गए और उसने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं मां की चीख पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने राज को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी आंखों के सामने ही डूब गया।

इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वहीं पुलिस की सूचना पर करीब 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात होने की वजह से मंगलवार रात को मासूम का शव निकाल पाने में एसडीआरएफ की टीम नाकाम रही। वहीं आज सुबह 5 बजे फिर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। इस दौरान हजरतगंज पुलिस ने मासूम के शव को खोजने के लिए गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया। वहीं एक घंटे के अंदर करीब 1 बजे गोताखोर ने मासूम के शव को गोमती नदी से बरामद कर दिया। शव बरामद होने के बाद मां और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें : हरदोई : विद्यालय में छात्रा से लगवाई जा रही झाड़ू, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ताजा समाचार

वापस आई तो बच्चे को मार देंगे: Kanpur में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, डेढ़ साल का बच्चा छीना
Bareilly News : बरेली के मैजान की सीएम योगी को धमकी, Mahakumbh नहीं होने देंगे-Police ने पकड़ा आरोपी
इटावा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- सफारी का किया जाए विस्तार, अन्य प्रजातियों को भी शामिल करने की दी सलाह...
Los Angeles में आग का तांडव, सनी लियोनी, नोरा फतेही समेत कई हस्तियों के घर तबाह, देखें दर्दनाक तस्वीरें
लखनऊ: विद्युत विभाग का अनूठा प्रयास, सेंसर वाला हेलमेट कर्मचारियों की करेगा करंट से रक्षा
Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम