बांदा : डीजी जेल ने ड्यूटी में लापरवाही पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक को किया निलंबित 

अफसरों के औचक निरीक्षण में मिली थी खामियां

बांदा : डीजी जेल ने ड्यूटी में लापरवाही पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक को किया निलंबित 

बांदा, अमृत विचार। ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में डीजी जेल ने मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित जेल अधीक्षक ने दो माह पहले ही यहां का कार्यभार ग्रहण किया था। पिछले दिनों आयुक्त, डीआईजी समेत एसपी और तत्कालीन डीम के औचक निरीक्षण में भी खामियां मिली थीं।

मंडल कारागार एक बार फिर चर्चा में है। पिछले दिनों पहली अप्रैल को कमिश्नर आरपी सिंह, डीआईजी डा.विपिन मिश्रा व एसपी अभिनंदन के साथ तत्कालीन डीएम दीपा रंजन ने देर रात मंडल कारागार पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था। माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक का भी निरीक्षण किया गया। बंदियों की निगरानी में लापरवाही मिली थी। अफसरों ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी। शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लिया। सोमवार को डीजी जेल एसएन सावत ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक अविनाश गौतम को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि निलंबित जेल अधीक्षक ने दो माह पहले पहली फरवरी को कार्यभार ग्रहण किया था। लगभग डेढ़ साल तक यह पद रिक्त चल रहा था।

ऐसा नहीं है कि शासन ने जेल अधीक्षक की तैनाती की कोशिश नहीं की, लेकिन जब भी इस कुर्सी पर पोस्टिंग का फरमान जारी किया जाता है। गृह विभाग की तरफ से तीन बार जेल अधीक्षक की तैनाती का प्रयास किया गया। लेकिन तीनों ने ही कोई न कोई बहाना बना कर मना कर दिया। 17 मई 2021 को उन्नाव जेल के अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को यहां अधीक्षक बनाकर भेजा गया। लेकिन वह ज्यादा दिन टिक नहीं सके। 16 अक्टूबर 2021 को अरुण कुमार सिंह छुट्टी पर चले गए। वजह पूछने पर उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया।

शासन ने उन्हें 11 नवंबर 2021 को निलंबित करत हुए लखनऊ की संपूणार्नंद कारागार से संबद्ध कर दिया गया। इसके बाद 11 नवंबर 2021 को बरेली जेल के सुपरिटेंडेंट विजय विक्रम सिंह को यहां भेजा गया। हालांकि विजय विक्रम सिंह ने तैनाती स्वीकार नहीं की। शासन ने आदेश की अवहेलना करने पर विजय विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया। इसके पूर्व तत्कालीन डीएम अनुराग पटेल और एसपी के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर डिप्टी जेलर तारकेश्वर सिंह समेत चार बंदी रक्षकों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है।

यह भी पढ़ें : UP : बरेली, बांदा और नैनी जेल के अधीक्षकों पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित

ताजा समाचार

मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, दो दिन पहले दुकानदारों ने विरोध में बंद रखा था बाजार
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी