हल्द्वानी: बहू ने वृद्ध सास को सड़क पर फेंका
पीड़िता ने बहू और अपने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
On

कहा, बेटा देता है घर को बम से उड़ाने और जलाने की धमकी
हल्द्वानी, अमृत विचार। बहू ने अपनी वृद्धा सास को उठाकर सड़क पर फेंक दिया। बहू के साथ बेटा भी अपनी मां पर ज्यादती करता है। पीड़िता ने अपनी बहू और बेटे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भोलानाथ गार्डेन निवासी ऊषा देवी पत्नी बाबू राम ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह यहां अपनी बहू रेखा व बेटे राजेश के साथ रहती है। आरोप है कि बीती 1 मार्च की सुबह उसकी बहू रेखा ने उसे गिरेबान से पकड़कर रोड पर फेंक दिया। जबकि उसके बेटे राजेश ने घर को बम से उड़ाने और गैस सिलेंडर से जला देने की धमकी दी। ऊषा ने बहू-बेटा से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।