बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा पसमांदा मुसलमान को टिकट देने की घोषणा करे

बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा पसमांदा मुसलमान को टिकट देने की घोषणा करे

बरेली, अमृत विचार। निर्वाचन आयोग ने 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इस सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा। स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना आगामी 13 अप्रैल को जारी होगी और 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जबकि मतगणना 13 मई को की जाएगी। गौरतलब है कि रामपुर जिले की स्वार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई है। अदालत ने जनवरी 2008 में अवैध रूप से राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में अब्दुल्लाह को दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी। 

चुनाव की घोषणा के बाद रुहेलखंड क्षेत्र के सियासी गलियारों में खूब चर्चा गर्म है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भाजपा से पसमांदा मुसलमान के टिकट की मांग करके सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। मौलाना ने कहा कि भाजपा पसमांदा लोगों को आगे बढ़ाने की मुहिम को चला रही है और गत दिनों में ये देखा भी गया है की पसमांदा लोगों को कुछ महत्वपूर्ण ओहदे भी दिए गए हैं। भाजपा पार्टी से मेरा मुतालबा है कि स्वार विधानसभा से किसी पसमांदा मुसलमान को टिकट दिया जाए, तभी असल पसमांदा लोगों के उत्थान और तरक्की के लिए रास्ते खुलेंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: मत्स्य पालकों और मछुआरों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी निषादराज बोट सब्सिडी योजना

 

ताजा समाचार