जौनपुर में ओपी राजभार का ऐलान- सरकार बनी तो शराब बंदी और घरेलू बिजली करेंगे माफ
जौनपुर। सपा और भाजपा का साथ निभा चुके सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी महिला उत्पीड़न रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी मिशन के लिए आंदोलन कर रही हैं और जिस दिन प्रदेश में सुभासपा सरकार बनेगी, पहला काम शराब बंदी और घरेलू बिजली माफ करना होगा।
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर जीतापुर सीतमसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जब पांडिचेरी, बिहार व गुजरात में शराब बंदी हो सकती है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती। सरकार कहती है कि इससे आमदनी होती है, यदि ऐसा है तो जिन प्रदेशों में बंद है वहां कैसे आमदनी हो रही है। जब अमीरो को डिफाल्टर कर उनका कर्ज माफ कर सकते है, तो गरीबो का भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए ।
लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के लिए सीट आरक्षण की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आधी आबादी को हक दिलाने के लिए है। इसके लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पार्टी महिला सम्मेलन कर रही है। सभी मंडलों में सम्मेलन के बाद हम प्रदेश सरकार को आने वाले दिनों में आधी आबादी के लिए लोकसभा व विधानसभा में सीटें आरक्षित करने के लिए अल्टीमेटम देंगे।
महिला अधिकार की वकालत करते हुए उन्होने कहा कि जब देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम व दारोगा की कुर्सी और यहां तक कि फाइटर प्लेन हमारी आधी आबादी उड़ा सकती हैं तो नौकरियों में भी इनके लिए आधे आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए।
जितने भी शिक्षण संस्थाएं हैं चाहे वह निजी हो या सरकारी महिलाओं को पढ़ने के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर देनी चाहिए, साथ ही कॉपी-किताब, दवा, साइकिल, जूता-मोजा भी निश्शुल्क देकर बिना पैसे के पढ़ाने का कानून देश की सरकार को बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सब महिलाओं का कल्याण करते हैं, तो उत्पीड़न कौन करता है। इसी में से लोग करते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि जब जिले के आधे थाने पर हमारी बेटियां दारोगा व सीओ बनकर आएगी तो जुल्म करने वालों को ठिकाने लगा देंगी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली की रैली में बोले अखिलेश यादव- समानता की विरोधी है भाजपा, खत्म कर रही आरक्षण