रायबरेली: बिना मायके पक्ष को सूचना दिए महिला के अंतिम संस्कार पर हंगामा, दहेज हत्या का आरोप

रायबरेली: बिना मायके पक्ष को सूचना दिए महिला के अंतिम संस्कार पर हंगामा, दहेज हत्या का आरोप

डलमऊ (रायबरेली) अमृत विचार। पति से विवाद के बाद संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर मिले महिला के शव का बिना मायके पक्ष को सूचित किए अंतिम संस्कार करने को लेकर रविवार को डलमऊ के श्मशान घाट पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। अफरा तफरी और वाद विवाद के बीच पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया है। मायके पक्ष ने मामले में दहेज हत्या की तहरीर कोतवाली में दी है
     
डीह थाना क्षेत्र के  कस्बा निवासिनी  सुनीता का विवाह 2021 में जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा उबरनी गांव निवासी घनश्याम के साथ हुआ था। शादी  के बाद पति पत्नी जीविका के लिए  पूना  शहर चले गए। वहां  पर दोनों किराए का कमरा लेकर रहते थे। तीन दिन पहले  पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।

इसके बाद पति घनश्याम अपनी मृत पत्नी का शव लेकर रायबरेली आ गया और रविवार को उसे डलमऊ स्थित श्मशान घाट पर बगैर किसी लड़की के घरवालों के सूचना दिए शव का दाह संस्कार करने लगा। मृतका 6 से 7 महीने की गर्भवती भी थी। इस घटना की सूचना मृतका  के परिजनों को मिली तो  परिजन भागकर श्मशान घाट पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। श्मशान घाट पर काफी देर तक हंगामा और वाद विवाद होता रहा।

इस दौरान शव अंतिम संस्कार के लिए रुका हुआ था। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया है। मायके पक्ष ने  दहेज के लिए मार कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पति घनश्याम समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। डलमऊ कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Video : जय अम्बे के नाम से खुली झटका मीट की दुकान, आक्रोशित लोगों ने हटवाया बोर्ड

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट