पीलीभीत: ई-रिक्शा चालक को गन्ने से पीटा, राज्यमंत्री आए एक्शन में...सिपाही पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत:  ई-रिक्शा चालक को गन्ने से पीटा, राज्यमंत्री आए एक्शन में...सिपाही पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। रिश्वत न मिलने पर गुस्साए यूपी 112 के सिपाही ने ई-रिक्शा चालक वीरेंद्र मौर्य की गन्ने से बुरी तरह पिटाई कर दी। जेब में रखी नकदी भी छीन ली। जब रिक्शा चालक बेहोश हो गया तो भाग गए। घायल को साथ ले जाकर परिजन ने पहले राज्यमंत्री के कार्यालय में शिकायत की। उसके बाद राज्यमंत्री खुद उसे लेकर एसपी आवास पहुंचे और सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद तहरीर के आधार पर सुनगढ़ी कोतवाली में आरोपी सिपाही चंद्रमणि के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सिपाही द्वारा एक युवक की पिटाई की गई। मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जिस मालखाने में मजिस्ट्रेट ने खंगाला, उसी में मिल गई खोई अष्टधातु की मूर्ति