हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश और बर्फबारी से सड़कें अवरुद्ध, येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश और बर्फबारी से सड़कें अवरुद्ध, येलो अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश मे शनिवार को भारी बारिश और बर्फबारी का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। प्रदेश में 27 से 31 मार्च तक सामान्य से 37 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं पूरे मार्च माह में 42 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में चार अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें -  चंडीगढ़: पूर्व डीसीपी राजिंदर सिंह हुए भाजपा में शामिल 

उदयपुर-पांगी मार्ग के साथ औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बंद है। दोनों मार्ग पर बस सेवाएं भी अवरूद्ध हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने बताया कि मैदानी, निचली व मध्यम पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर गर्जन, तड़ित और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं।

उनका कहना था कि अटल टनल रोहतांग के पास सुबह चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है। सोलंग बैरियर से सिस्सू की ओर सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा जा रहा है। बर्फबारी के बाद मनाली-लेह मार्ग दारचा तक सभी तरह के वाहनों के लिए खुल गया है। आम लोगों के साथ सैलानी भी लाहौल जा सकेंगे। उदयपुर-पांगी मार्ग के साथ औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बंद है। दोनों मार्ग पर बस सेवाएं भी अवरूद्ध हैं।

प्रदेश के रामपुर उपमंडल में ज्यूरी-सराहन सड़क पर शनिवार सुबह हुए भूस्खलन से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। बिजली लाइन भी चपेट में आने से क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में एक कार आ गई। इससे कार को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत है कि कार में कोई नहीं था। भूस्खलन आज सुबह करीब साढे चार बजे पेश आया।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में शिमला जिले के चूड़धार में एक फुट व डोडराक्वार में आधा फुट बर्फ रिकाॅर्ड की है। कुल्लू जिला के जलौड़ी जोत में 4 इंच, रोहतांग टॉप में 5 इंच, अटल टनल (साऊथ पोर्टल) में 2 इंच, लाहौल-स्पीति के सिस्सू (नॉर्थ पोर्टल) में 1 इंच ताजा हिमपात हुआ है।

इसी प्रकार राजगढ़ में 26, संगड़ाह में 22, झंडूता में 20, चुरी व रेणुका में 16, नूरपुर में 15, गग्गल में 14, घमरूर, पच्छाद व चैपाल में 13-13, नगरोटा सूरियां, मैहरे, कंडाघाट में 12-12, हमीरपुर, नयनादेवी व धर्मपुर में 11-11, खीरी व पांवटा साहिब में 10-10 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक हाईकोर्ट: डीके शिवकुमार के खिलाफ CBI की कार्यवाही पर रोक छह अप्रैल तक बढा़ई